सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू होने वाला है. शिवपुराण के अनुसार, सावन का महीना बेहद खास माना जाता है. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा. इस बार सावन 59 दिनों के रहेगा.यह संयोग लगभग 19 साल बाद बनने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार अधिकमास के कारण सावन 2 महीने का पड़ रहा है. अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और 16 अगस्त इसका समापन होगा.
*सावन सोमवार व्रत 2023 की तिथियां *
सावन का पहला सोमवार-10जुलाई.
सावन का दूसरा सोमवार- 17जुलाई.
सावन का तीसरा सोमवार- 24जुलाई.
सावन का चौथा सोमवार- 31जुलाई.
सावन का पांचवा सोमवार-07अगस्त.
सावन का छठा सोमवार- 14अगस्त.
सावन का सातवां सोमवार-21अगस्त.
सावन का आठवांसोमवार-28अगस्त.
सावन सोमवार पूजा विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहन लें।
अपने दाहिने हाथ में जल लेकर सावन के सोमवार व्रत का संकल्प करें।
सभी देवी-देवताओं पर गंगाजल डालें।
ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक करें।
भगवान शिव को अक्षत, सफेद फूल, सफेद चंदन, भांग, धतूरा, गाय का दूध, धूप, पंचामृत, सुपारी, बेलपत्र अर्पित करें।
शिवजी को चंदन का तिलक लगाएं।
पूजा में तिल के तेल का प्रयोग करें।
महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
सोमवार व्रत के दिन सोमवार व्रत की कथा जरूर पढ़ें।
इसके बाद अंत में आरती करें।
शाम को पूजा समाप्त होने के बाद व्रत तोड़ें।
व्रत तोड़ने के बाद सात्विक भोजन करें।
Dr. Neha Shivgotra
Astrologer & Numerologist