अमरनाथ यात्रा
– फोटो : PTI
विस्तार
पहली बार दो माह तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है, जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जम्मू से बालटाल और पहलगाम तक बाबा बर्फानी के भक्तों को आरामदायक सफर मुहैया करवाया जाएगा। इसके लिए जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (जेकेआरटीसी) ने परिचालन में एसी, डीलक्स और सेमी डीलक्स बसों को शामिल किया हैं।
यात्रा में 150 से अधिक बसों को शामिल किया जाएगा। जेकेआरटीसी ने इन बसों का किराया तय कर दिया है। जम्मू से बालटाल तक एसी बस के 1270 और पहलगाम तक 840 रुपये देने होंगे। अमरनाथ यात्रा में जेकेआरटीसी परिवहन सुविधा मुहैया करवाता है।
आधार शिविर भगवती नगर से बसों का परिचालन बालटाल और पहलगाम रुट के लिए किया जाता है। जेकेआरटीसी ने इस बार परिचालन में डीलक्स बसों को शामिल किया है। इससे भक्तों को काफी सुविधा मिलेगी।
जेकेआरटीसी आधार शिविर भगवती नगर में दो टिकट काउंटर स्थापित करेगा, जहां से यात्रियों पहलगाम और बालटाल के लिए टिकट मिलेंगे। सुरक्षा कारणों से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा को फिलहाल शुरू नहीं किया जा रहा है।
जम्मू से बालटाल किराया (रुपये)
– एसी बस 1270
– डीलक्स बस 818
– सेमी डीलक्स बस 653
जम्मू से पहलगाम किराया (रुपये)
– एसी बस 840
– डीलक्स बस 533
– सेमी डीलक्स बस 404
मोबाइल एप से यात्री कर सकेंगे अपनी बस को ट्रैक
जेकेआरटीसी के मोबाइल एप से यात्री अपने बसे को ट्रैक कर सकेंगे। बस का रूट और स्टॉपेजों की की जानकारी उन्हें मोबाइल पर मिलेगी। जेकेआरटीसी ने इसी साल अपना मोबाइल एप तैयार किया है। इस पर बस किराया और बसों के रूट सहित अन्य जानकारी यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएगी।