Electricity Saving Tips
– फोटो : Istock
विस्तार
उमस और गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती से जम्मू शहर में हाहाकार मचा हुआ है। विभाग ने 24 घंटे बिजली देने का दावा किया था, लेकिन पिछले दो दिन से कहीं पूरी रात और कई इलाकों में चौबीस घंटे में 40 बार बिजली गुल हुई। गुरुवार रात को कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतर आए।
नई बस्ती, बनतालाब दुर्गा नगर, वेयर हाउस, गोरखा नगर, नानक नगर, पंजतीर्थि, रेशमघर कॉलोनी, भगवती नगर, पुरानी मंडी, सतवारी, गंग्याल, चट्ठा, छन्नी, सैनिक कॉलोनी, जानीपुर, तालाब तिल्लो जैसे इलाकों में बिजली के अघोषित कट लगे। पूरी रात बिजली की आंख मिचौली जारी रही जबकि इन इलाकों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। विभाग ने कहा था – 20 जून के बाद स्मार्ट मीटर के क्षेत्रों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति रहेगी। मगर हकीकत यह है कि पिछले 2 दिन से इन इलाकों में बिजली की कटौती 20 से 40 बार हुई। इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया। संबंधित इलाकों के लोगों का कहना है – मीटर लगाने के बाद भी बिजली की कटौती समझ से परे है। अधिकारियों को समस्या बताने के बावजूद निदान नहीं हो पा रहा। अघोषित कटौती के कारण रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं।
लोग बोले- नींद भी पूरी नहीं हुई, दिन काटना हुआ मुहाल
नानक नगर सेक्टर-5 के बुजुर्ग धर्म पाल गुप्ता बताते हैं – रात 12ः30 बजे लाइट चली गई। इन्वर्टर ने अलसुबह साढ़े तीन बजे जवाब दे दिया। बुरा हाल है, न भरपूर नींद हुई। पानी भी नहीं भरा जा सका। शाम के साढ़े सात बज चुके हैं, अभी तक बिजली नहीं आई।मानिक दीप सिंह बताते हैं – सुबह मिस्त्री, बढ़ई व अन्य कारीगर आ गए थे। दोपहर तक बिजली का इंतजार किया। पता चला कि बिजली शाम तक नहीं आएगी। इसके बाद बिना काम के दिहाड़ी देनी पड़ी। रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हुए। दुर्गानगर बनतालाब के अमरवीर मन्हास ने बताया- बिजली विभाग ने झूठा दावा किया है।
स्मार्ट मीटर लगाने के बावजूद पूरी रात छत पर गुजारी। पिछले साल भी यही दिक्कत थी। समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए। संजय नगर के अतुल डोगरा की दुकान नई बस्ती में है। उनका कहना है – न तो घर पर बिजली आती है और न ही दुकान पर। रात 10 बजे से वीरवार सुबह 6 बजे तक 27 से 28 बार कट लगे। इससे दुकानदारी भी प्रभावित हुई। नानक नगर के साहिल शर्मा के अनुसार रातभर बिजली कई बार बंद हुई। लो वोल्टेज के कारण इन्वर्टर भी हांफ गया। इस कारण नींद नहीं आ पाई।
गोरखा नगर और चट्ठा में स्मार्ट मीटरों को लगी आग
गोरखा नगर और चट्ठा में कई जगहों पर स्मार्ट मीटर जल गए। खंभों पर लगे मीटरों में ऐसी चिंगारियां निकली जैसे आतिशबाजी हो रही हो।
दो दिन में अघोषित कट में कमी आने की उम्मीद है। पिछले दिनों आंधी की वजह से ढांचे पर असर पड़ा था। इससे फाल्ट आ रहे हंै। काफी हद तक सुधार किया है। अभी मैन पावर भी कम है, लेकिन टीम काम में जुटी है। -अनंत तयाल, एमडी, जम्मू विद्युत वितरण निगम